
फर्जी प्रमाण पत्र पर रिजर्वेशन का कोई उठा रहा है फायदा, तो ये खबर जरूर पढ़ लें
Zee News
बेटे को महंगे निजी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए फर्जी ईडब्ल्यूएस पहचान पत्र बनाने के इल्जाम में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नई दिल्लीः एक अमीर बाप को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के फर्जी सर्टिफिकेट की बुनियाद पर अपने बच्चों को मशूहर स्कूल में तालीम दिलाने की चाहत ने मुश्किल में डाल दिया है. झूठी पहचान बनाने के लिए उस शख्स के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के एक मामले में व्यक्ति को अग्रिम जमानत दे दी है.
निजी स्कूल ने ही दर्ज कराया था मुकदमा एक निजी स्कूल की जानिब से एक शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें इल्जाम लगाया गया था कि उस शख्स ने अपने बेटे और पिता का नाम अवैध रूप से बदल दिया था और साथ ही आवासीय पता भी बदल दिया था और खुद को एक गरीब परिवार से दिखाने की कोशिश की. उसने बाजाब्ता 2019 में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नर्सरी कक्षा में बच्चे का दाखिला भी करा दिया था. इसके अलावा बच्चे का यहां के एक अन्य नामी निजी स्कूल में दाखिला कराया गया.