
फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, हो रही पूछताछ
Zee News
मध्य प्रदेश में फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने ट्रांसफर करवाने वाले 30 में से 9 कर्मचारियों से पूछताछ की है. पूछताछ में टीम को कई अहम सुराग मिले हैं. पूछताछ में तीन संदिग्धों का नाम सामने आए हैं.
आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश में फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने ट्रांसफर करवाने वाले 30 में से 9 कर्मचारियों से पूछताछ की है. पूछताछ में टीम को कई अहम सुराग मिले हैं. पूछताछ में तीन संदिग्धों का नाम सामने आए हैं. मुख्य आरोपी राम प्रसाद टीटी नगर का बदमाश है, जिसके खिलाफ भोपाल शहर में मारपीट, अड़ीबाजी और अवैध हथियार रखने संबंधी करीबन 9 मामले पहले से ही दर्ज हैं. दरअसल, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा से ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंची थी. संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बात की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.More Related News