
प्रोबेशनरी PCS अफसरों से बोले CM योगी- सुनहरा भविष्य या जांच-डिमोशन-बर्खास्तगी, चुनना आपको है
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रोबेशनरी पीसीएस अफसरों को एकाकी जीवन व टापू बनने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश-काल से कट जाते हैं और इनके इर्द-गिर्द की मक्ख्यिां अव्यवस्था फैलाती हैं. इस बीमारी से पहले दिन से बचें.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से चयनित 49 प्रोबेशनरी पीसीएस अफसरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने भविष्य के इन प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि आपने पहले दिन से ईमानदारी, दक्षता, पारदर्शिता व न्यायप्रियता के साथ काम किया तो सुनहरा भविष्य स्वागत के लिए तैयार है. निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2019 में चयनित उपजिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते श्री जी जो गलत करेगा तो जांच, डिमोशन व बर्खास्तगी की नौबत आएगी मुख्यमंत्री ने आगाह करते हुए कि आपने यदि पहले दिन से ध्यान नहीं दिया तो आगे चल कर खुद के लिए समस्या बनने लगोगे. उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा, उसका भंडाफोड़ जरूर होगा, फिर जांच, डिमोशन व बर्खास्तगी की नौबत आएगी. लोकभवन में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार में पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ योग्यता व मेरिट को आधार बनाकर युवाओं का चयन हो रहा है. — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP)More Related News