
प्रेम प्रसंग के मामले में भाभी व देवर ने एक साथ खाया जहर, शख्स की हुई मौत
Zee News
हरनौत रेलवे स्टेशन पर एक युवक और युवती ने जहर खा लिया है. अस्पताल ले जाने के दौरान शख्स की मौत हो गई.
Nalanda: नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में घर से भागे देवर और भाभी ने हरनौत रेलवे स्टेशन (Harnaut Railway Station) पर जहर खाकर लिया है. इस घटना में देवर की मौत हो गई जबकि भाभी का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि अस्पताल के प्रभारी को सूचना मिली थी कि हरनौत रेलवे स्टेशन पर एक युवक और युवती ने जहर खा लिया है. इसी सूचना पर 102 नंबर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को हरणौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दोनों को गंभीर हालत सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.More Related News