
प्रेमिका को ससुराल जाते नहीं देख पाया दिलजला आशिक, रास्ते में रोककर मारी गोली
Zee News
लड़की की शादी 4 दिन पहले 26 मई को रहुई थाना इलाके के शाहपुर गांव में हुई थी. आज वह शादी के बाद अपने ससुराल जा रही थी.
Nalanda: नालंदा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी माशूका को गोली मारकर खुद को गोली मार ली. यह घटना नालंदा जिले के रहुई थाना भागन विगहा न्यू बाईपास इलाके में घटी है. यहां अपने मायके से ससुराल जा रही नवविवाहिता को रास्ते में रोककर सनकी आशिक ने पहले लड़की को गोली मारकर और फिर खुद को गोली मार ली. वहीं, दोनों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. जबकि लड़के को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है. ये भी पढ़ेंःMore Related News