
प्राइवेट अस्पताल में Corona Vaccine के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें आपके शहर में एक डोज की कीमत
Zee News
केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर फ्री में कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवा रही है, वहीं प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) में भी वैक्सीन लगाया जा रहा है, लेकिन इसके लिए लोगों को 700 से 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर फ्री में कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवा रही है, वहीं प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) में भी वैक्सीन लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के पहले दो चरण में केंद्र सरकार कंपनियों से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खरीद रही थी और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के जरिए टीका लगवा रही थी. इस दौरान सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही थी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों (Corona Vaccien Price in Private Hospital) को प्रति डोज 250 रुपये प्रति डोल के हिसाब से चार्ज ले रहे थे. हालांकि अब तीसरे चरण में वैक्सीन की कीमत काफी बढ़ गई है.More Related News