
प्रशांत किशोर की कांग्रेस से नहीं बनी बात? बोले- सबसे बड़ी पार्टी के पास नहीं है कोई समाधान
Zee News
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) पर कई सवाल खड़े किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ी समस्याओं का कोई तुरंत समाधान नहीं हैं.
नई दिल्ली: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) पर कई सवाल खड़े किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ी समस्याओं का कोई तुरंत समाधान नहीं हैं. ऐसे में लखीमपुर खीरी मामले से कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के उठ खड़े होने की उम्मीद लगा रहे लोगों को निराशा हो सकती है.
किशोर (Prashant Kishor) ने ट्वीट करके कहा, ‘लखीमपुर खीरी की घटना के आधार पर देश की सबसे पुरानी पार्टी की अगुवाई में विपक्ष के त्वरित और स्वाभाविक रूप से उठ खड़े होने की उम्मीद लगा रहे लोग निराश हो सकते हैं. दुर्भाग्यवश सबसे पुरानी पार्टी में लंबे समय से घर कर चुकी समस्याओं और ढांचागत कमजोरियों का कोई त्वरित समाधान नहीं है.’