
प्रयागराज और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मनाई जा रही ईद
Zee News
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज यानी गुरुवार (13 मई) को ईद मनाई जा रही है. इसके लिए बाकायादा एक लेटर जारी किया गया है
नई दिल्ली: आज रमज़ान का 30वां और खाखिरी रोज़ा है, 29वें रोजे के बाद बुधवार को कयास लगाए जा रहे थे कि ईद उल फितर का चांद नजर आएगा लेकिन लगभग सभी चांद देखने वाली कमेटियों ने ऐलान किया कि बुधवार शाम माहे शव्वाल (अरब महीनों में रमजान के बाद आने वाला महीना) का चांद नजर नहीं आया. इसलिए भारत में ईद का त्योहार 14 मई को मनाया जाएगा.More Related News