
प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने बनाई 'टूलकिट'! हमलावर हुई BJP
Zee News
एक 'टूलकिट' का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में 'अपमानित और बदनाम' करने की कोशश की है.
नई दिल्ली: भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की 'गिद्धों की राजनीति' उजागर हुई है. Multiple Tool Kits were prepared by the Congress from Day 1 to tarnish the image of India. Sharing one such Kit on Full of lies & deceit ..only aim of the tool kit is to defame & divert Toolkits are not alien to the Congress and their eco-system. Infact, a substantial part of their energy goes into making them. Here is a toolkit on the Central Vista…they make one Toolkit of the other every week and when exposed, they "deny" it. 'टूलकिट' को लेकर कांग्रेस और भाजपा की दो-टूक — Sambit Patra (@sambitswaraj) — Sambit Patra (@sambitswaraj)More Related News