
प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने खोला मोर्चा, बोले- जब तक PM और CM न आएं GST का भुगतान न करें व्यापारी
Zee News
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि आंदोलन ऐसा होना चाहिए कि ‘‘उद्धव (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) और नरेंद्र (मोदी) आपके दरवाजे पर आए.’’ प्रह्लाद मोदी देश भर में 6.50 लाख उचित मूल्य दुकान मालिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ठाणेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने जुमे को व्यापारियों से कहा कि वे तब तक जीएसटी की अदायगी न करें जब तक कि सरकार के जरिए उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता. प्रह्लाद मोदी ने कारोबारियों को महाराष्ट्र सरकार और केंद्र को अपना संदेश देने के लिए इस मुद्दे पर तहरीक शुरू करने की सलाह दी है. प्रह्लाद मोदी ने कारोबारियों की एक इजलास को खिताब करते हुए कहा कि आंदोलन ऐसा होना चाहिए कि ‘‘उद्धव (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) और नरेंद्र (मोदी) आपके दरवाजे पर आए.’’ प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वह देश भर में 6.50 लाख उचित मूल्य दुकान मालिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं. व्यापारी गुलाम देश में नहीं बल्कि लोकशाही में हैं प्रह्लाद मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हों या कोई और, उन्हें आपकी बात सुननी होगी. आज मैं आपको यह बता रहा हूं, पहले महाराष्ट्र सरकार को लिखिये कि जब तक आप हमारी बात नहीं मानेंगे, हम जीएसटी का भुगतान नहीं करेंगे. हम ’लोकशाही’ (लोकतंत्र) में हैं, गुलामी में नहीं. प्रह्लाद मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उन व्यापारियों से मुलाकात की, जो कोविड-19 महामारी और उसके वजह से लॉकडाउन से मुतासिर हुए हैं.More Related News