
प्रदेश में तीन वीरांगनाओं के नाम पर महिला पीएसी बटालियन की स्थापना, प्रत्येक बटालियन में 1262 'सशक्त नारी'
Zee News
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर आज राष्ट्र उनको नमन कर रहा है. लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने तीन (रानी अवंतीबाई लोधी, उदय देवी और झलकारीबाई) महान वीरांगनाओं के नाम पर महिला बटालियन की घोषणा की. इन महान महिलाओं ने देश की स्वाधीनता आंदोलन में अपना बलिदान दिया था. लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन और बदायूं में वीरांगना अवंतीबाई महिला पुलिस बटालियन की स्थापना होगी. जबकि गोरखपुर में भी एक बटालियन की स्थापना होगी.More Related News