
प्रदूषण रोकथाम में बड़ी कामयाबी, इस साल इन राज्यों-जिलों में 50 फीसद कम जली पराली
Zee News
इस साल 27 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच, 2020 की इसी अवधि में 23,628 मामलों के मुकाबले केवल 12,853 मामले दर्ज किये गये हैं.
नई दिल्ली: केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बताया कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस मौसम में अब तक पराली जलाने की घटनाओं में 51 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. T-20 वर्ल्ड कप है देखना, तो पैसे क्यों खर्च करना ZEE Hindustan पर आइए फ्री में मैच का मजा पाइए हर बॉल का नतीजा सिर्फ Zee Hindustan पर LIVE शाम 7:20 बजे से लगातार
पराली जलाने पर लगाया गया है जुर्माना आयोग ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 8,575 स्थलों का निरीक्षण किया है और पराली जलाने के लिए लगभग 58 लाख रुपये का पर्यावरण जुर्माना (कंपन्शेसन) लगाया गया है.
More Related News