
प्रदूषण पर SC की फटकार के बाद केजरीवाल का बड़ा फैसला, एक सप्ताह के लिए बंद होंगे स्कूल
Zee News
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर शनिवार शाम एक आपात बैठक बुलाई थी.
नई दिल्ली: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सोमवार से दिल्ली में एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी. साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि यह लोगों की जिंदगी और सांसों का सवाल है. उन्होंने कहा कि कठोर कदम उठाना हमारी मजबूरी है. हम संपूर्ण लॉकडाउन के तौर पर काम कर रहे हैं.
केजरीवाल ने बुलाई थी आपात बैठक इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर शनिवार शाम एक आपात बैठक बुलाई थी. मौसम एजेंसी सफर के आंकड़ों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 134 और 72 था.