
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- हर कोई किसान को ठहरा रहा जिम्मेदार यह आपात स्थिति
Zee News
इस पीठ ने कहा, ‘‘हर किसी को किसानों को जिम्मेदार ठहराने की धुन सवार है. क्या आपने देखा कि दिल्ली में पिछले सात दिनों में कैसे पटाखे जलाए गए हैं?
नई दिल्लीः प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल है. आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को “आपात” स्थिति करार दिया और केंद्र एवं दिल्ली सरकार से कहा कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं.
लोग घरों में भी मास्क पहनने को मजबूर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घरों के भीतर मास्क पहन रहे हैं. इस पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे.
More Related News