
प्रकति है तो हम हैं, World Environment Day पर ये जरूरी बातें आपको पता होनी ही चाहिए
Zee News
World Environment Day 5 June 2021: पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विश्वभर में लोगों को कुछ सकारात्मक गतिविधियाँ के लिए प्रोत्साहित और जागरुक करने से जुड़ा ये दिन बेहद खास है. अब, यह 100 से भी अधिक देशों में लोगों तक पहुंचने के साथ बड़ा वैश्विक मंच बन गया है.
नई दिल्ली: आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) है. पर्यावरण को समर्पित इस दिन सभी को अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए. पर्यावरण (Environment ) को लेकर हम जागरुक तो हैं, लेकिन फिर भी कहीं कसर रह गई है. आज जब दुनिया के किसी न किसी हिस्से में आए दिन कुदरत के कहर से हुई विनाशलीला की खबरें और तस्वीरें देखने को मिलती हैं तो सवाल ये उठता है कि क्या ये सब रोका जा सकता है. ऐसे में पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने और दूसरों को जागरुक करने से पहले पर्यावरण के बारे में फैले कुछ संदेह दूर कर लेने चाहिए. इस साल की बात करें तो इसकी थीम बेहतर पर्यावरण के लिए बॉयोफ्यूल का प्रसार (Promotion of biofuels for better environment.) रखी गई है. वातावरण की सुरक्षा के लिए विश्वभर में लोगों को कुछ सकारात्मक गतिविधियाँ के लिए प्रोत्साहित और जागरुक करने के लिए यह दिन संयुक्त राष्ट्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है. अब, यह 100 से भी अधिक देशों में लोगों तक पहुँचने के लिए बड़ा वैश्विक मंच बन गया है.More Related News