
प्यार ने अमेरीकी महिला को देश छोड़ने पर किया मजबूर, पहुंच गई पाकिस्तान, फिर इस तरह रचाई शादी
Zee News
पिछले दिनों वॉशिंगटन की रहने वाली डैनियल (Daniel) पाकिस्तान के शहर रवलपिंडी पहुंच गईं और उन्होंने वहां 27 साल के टिकटॉकर अफसान राज के साथ शादी रचाईं.
रावलपिंडी/वॉशिंगटन: कहा जाता है कि मोहब्बत की न तो कोई हद होती है और न ही कोई सरहद. जब किसो को किसी से प्यार होता है तो उसके लिए देश और धर्म जैसे रुकावट बेमाने हो जाते हैं. इसी तरह सरहद पार से मोहब्बत व प्यार का एक वाक्या पाकिस्तान में पेश आया है, जहां 40 साल की एक अमेरीकी महिला अपना सब कुछ छोड़ कर अपनी मोहब्बत को पाने के लिए पाकिस्तान चली आईं और ٖٖइसे पाने में कामयाब भी रही. अमेरीका के वॉशिंगटन से डैनियल (Daniel) ने पाकिस्तान के रावलपिंडी का सफर किया, सिर्फ इसलिए कि डैनियल अपनी मोहब्बत को पाना चाहती थी और इसके साथ जिंदगी के बचे हुए दिन गुज़ारना चाहती थी.More Related News