
प्यार के लिए छोड़ दिया घर बार, जीने-मरने वाला प्यार बना अपराध
Zee News
Godda Samachar: लड़की मुंबई में रहकर काम करती थी तो लड़का पीछे-पीछे वहीं पहुंच गया.
Godda: प्यार को शर्मसार करने वाली यह घटना झारखंड के गोड्डा की है. गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़के और सिमडेगा की रहने वाली लड़की की प्यार की कहानी करीब तीन साल पहले फेसबुक (Facebook) के मिस्ड कॉल के जरिए शुरू हुई थी. पहला कॉल भले ही अंजाने में हुआ, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे जान-पहचान बढ़ती गई. वहीं, मामला इस हद तक पहुंच गया कि दोनों का एक-दूसरे के बिना जीना मुश्किल हो गया. लड़की मुंबई में रहकर काम करती थी तो लड़का पीछे-पीछे वहीं पहुंच गया. फिर दोनों साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे. ये भी पढ़ेंःMore Related News