
"प्यार किसी की जिंदगी को खतरे में डालने का हक नहीं देता है", केरल के मुख्यमंत्री ने क्यों कहा ऐसा?
Zee News
पिनराई विजयन ने इस साल जून में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर 21 वर्षीय युवती की एक युवक के जरिए चाकू मारकर कत्ल करने के मामले में दाखिल रिपोर्ट पर राज्य विधानसभा में यह बयान दिया है.
तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि हर किसी को यह फैसला करने का हक है कि वो कैसी जिंदगी जीना चाहता है और किसके साथ रहना चाहता है, लेकिन कोई भी अपनी इच्छा दूसरों पर थोप नहीं सकता. किसी भी रूप में प्यार के लिए किसी की जिंदगी को खतरे में डालने का हक किसी को नहीं है. हत्या करने की प्रवृत्ति का मुकाबला करने के लिए हमें सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए, क्योंकि संबंध आपसी सहमति से बनने चाहिए. विजयन ने इस साल जून में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर 21 वर्षीय युवती की एक युवक के जरिए चाकू मारकर कत्ल करने के मामले में दाखिल रिपोर्ट पर राज्य विधानसभा में यह बयान दिया है. मलप्पुरम के मूल निवासी बालचंद्रन के लिए मुआवजे की मांग करने वाले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमए) के पेरिन्थलमन्ना के विधायक नजीब कंथापुरम ने यह रिपोर्ट पेश किया था. 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग बालचंद्रन की बेटी दृश्या की 17 जून को मंजेरी के निवासी विनेश ने हत्या कर दी थी. विधायक ने बालाचंद्रन के लिए मुआवजे की मांग की थी. कंथापुरम ने आरोपी के जरिए कथित तौर पर बालचंद्रन की दुकान में आग लगाने के मामले में भी उसके लिए मुआवजे की मांग की है. विजयन ने कहा कि पुलिस ने दुकान में आग लगाने के मामले में अलग से एक मामला दर्ज किया है और बालचंद्रन का इस सिलसिले में बयान भी दर्ज किया गया है. बयान के मुताबिक, उसे 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और पेरिन्थलमन्ना लोक निर्माण विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है.More Related News