
पोस्टमार्टम के लिए बेटी की लाश खाट पर लेकर 25 KM तक चला बेबस बाप, जानिए पूरा मामला
Zee News
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली कुछ तस्वीर सामने आई है.
सिंगरौली: सिंगरौली जिले में एक लाचार बाप को अपनी बेटी की लाश खाट पर 25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, सिर्फ इसलिए कि उस लाचार और मजबूर बाप को एम्बुलेंस नहीं मुहैया कराई गई. जब ये खबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची तब अफसरों ने लीपापोती करना शुरू किया और कहने लगे कि मुत्तासिरा के गांव तक रोड सही नहीं था, इसलिए एम्बुलेंस नहीं फराहम कर पाए. क्या है मामला? ये मामला निवास पुलिस चौकी इलाके के गड़ई गांव का हैं. यहां मुत्तासिरा धिरुपति की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी. धिरुपति ने इस वाक्ये की जानकारी निवास पुलिस चौकी को दी. खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर दिया. पोस्टमॉर्टम के लिए लाश को समुदायिक हेल्थ सेंटर ले जाने को कहा, लेकिन एम्बुलेंस का इंतिज़ाम नहीं किया गया. पुलिस के डर से लाचार पिता बेटी की लाश को खाट पर ही रखकर कुछ लोगों के साथ सामुदायिक हेल्थ सेंटर तक ले गया.More Related News