
पैरालंपिक में मेडलों की बरसात, अवनि में गोल्ड, योगेश-देवेंद्र ने सिल्वर और सुंदर सिंह ने जीता कांस्य
Zee News
इससे पहले निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने पर अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने जहां गोल्ड जीता
नई दिल्ली: भारत के लिए पैरालंपिक्स 2020 में मेडलों की बरसात हो गई है. देवेंद्र झांझरिया ने 64.35 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए देश के लिए सिल्वर मेडल जीता तो वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.01 मीटर तक भाला फेंककर कांसा जीता. इससे पहले निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने पर अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने जहां गोल्ड जीता. वहीं योगेश कथूनिया ने पुरुषों की चक्का फेंक प्रतियोगिता के एफ56 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता.More Related News