
पैगंबर विवाद: दिल्ली की अदालत ने AIMIM के 30 कार्यकर्ताओं को भेजा जेल, जानें पूरा मामला
Zee News
गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दंगा भड़काने और गैरकानूनी सभा एकत्र करने, सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को रोकने सहित आईपीसी की विभिन्न धाराएं जोड़ी गई हैं. पुलिस के अनुसार, उन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने सार्वजनिक शांति को भंग करने की कोशिश की है
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया है. इन सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के निलंबित नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दंगा समेत विभिन्न आरोपों में हिरासत में लिया गया था. ये कार्यकर्ता बीजेपी के उन नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.
क्या है मामला
More Related News