
पेशे से इंजीनियर, पार्टी बदली और बोम्मई को मिली सीएम की कुर्सी
Zee News
बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे. BJP विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. कर्नाटक के नए CM बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं. जो येदियुरप्पा की जगह CM पद की कमान संभालेंगे. आपको इस रिपोर्ट में उनके सफर के बारे में बताते हैं.
नई दिल्ली: बसवराज बोम्मई कर्नाटक के अगले सीएम होंगे. बसवराज बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी बताया जाता है और वो भी लिंगायत समुदात से आते हैं. बोम्मई के साथ तीन डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. कर्नाटक में गोविंद कारजोल, आर अशोक और श्री रामलु उप मुख्यमंत्री बनेंगे. 61 वर्षीय बसवराज बोम्मई येदयुरप्पा के करीबी है और येदयुरप्पा के दोनों मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं और पेशे से इंजीनियर हैं. 2008 में जनता दल सेक्युलर को छोड़ कर भाजापा में शामिल हुए और तब से भाजापा में बने हुए हैं. भाजापा की नीतियों को बखूबी समझते है और पार्टी नियमों के तहत किसी फैसले को लेने में नहीं कतराते हैं.More Related News