
पेगासस-कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा के बाद लोकसभा भी 4 बजे तक स्थगित
Zee News
Parliament Monsoon Session 2021: सुबह पार्लियामेंट की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विपक्षी अराकीन नारेबाजी करते हुए आसन के करीब पहुंच गए. कांग्रेस सदस्यों ने 'काले कानून वापस लो' के नारे लगाए. उन्होंने तख्तियां हाथ में ले रखी थीं.
नई दिल्ली: तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर कांग्रेस और कुछ दूसरे विपक्षी दलों के अराकीन हंगामे की वजह से गुरुवार को लोकसभा की कार्रवाई दो बार मुल्तवी होने के बाद शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई. सदन में आज भी प्रश्नकाल बाधित हुआ और हंगामे के बीच ही हुकूमत ने दो विधेयक पेश किए. संसद के मॉनसून सत्र के शुरुआती दो दिन भी विपक्षी अराकीन के हंगामे के कारण निचले सदन में कामकाज नहीं हो सका. सुबह पार्लियामेंट की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विपक्षी अराकीन नारेबाजी करते हुए आसन के करीब पहुंच गए. कांग्रेस सदस्यों ने 'काले कानून वापस लो' के नारे लगाए. उन्होंने तख्तियां हाथ में ले रखी थीं. इनमें से एक तख्ती पर 'अन्नदाता का अपमान बंद करो, तीनों कृषि कानून रद्द करो' लिखा था.More Related News