
पूर्व BSP एमएलसी ने की इतनी बड़ी गलती, अब हर महीने 2 लाख का देना होगा हर्जाना
Zee News
पूर्व एमएलसी (Former MlC) के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था. कोर्ट ने अब हर महीने गुजारे भत्ते के लिए रकम देने का आदेश दिया है.
प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से एमएलसी रह चुके सीवी इनिस (Cv Innis) को हर महीने अपनी बहू और उसके बच्चों को भरण पोषण के लिए हर महीने दो लाख रुपये देने होंगे. जिला कोर्ट (District Court) ने पूर्व बीएसपी नेता सीवी इनिश की बहू की याचिका पर सुनवाई के बाद ये फैसला दिया.More Related News