
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने की तालिबान से बेहतर रिश्तों की वकालत, कही ये बड़ी बात
Zee News
यूपीए-1 की पहली हुकूमत में विदेश मंत्री और अतीत में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रहे 92 वर्षीय सिंह का कहना है कि फिलहाल भारत को 'इंतज़ार करने और नजर रखने' की हिकमते अमली पर अमल करना चाहिए.
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर बुधवार को कहा कि भारतीय हुकूमत को तालिबान के कब्जा करने से पहले ही उसके साथ खुले तौर पर राब्ता कायम करना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर तालिबान अफगानिस्तान में एक जिम्मेदार हुकूमत की तरह काम करता है तो फिर भारत को उसके साथ सिफारती रिश्ते बनाने चाहिए. यूपीए-1 की पहली हुकूमत में विदेश मंत्री और अतीत में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रहे 92 वर्षीय सिंह का कहना है कि फिलहाल भारत को 'इंतज़ार करने और नजर रखने' की हिकमते अमली पर अमल करना चाहिए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला तालिबान 20 साल पहले के तालिबान के मुकाबले बेहतर दिखाई देता है.More Related News