
पूरे महाराष्ट्र में लगी धारा 144, शुरू होगी ब्रेक द चेन मुहिम, सभी गैर जरूरी सेवाएं भी बंद
Zee News
उन्होंने कहा कि कल से ब्रेक द चेन मुहिम शुरू होगी. इसके तहत जरूरी में सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने "ब्रेक दि चेन" मुहिम का आगाज किया है. साथ ही कहा है कि राज्य में सख्ती बरतना जरूरी है. नहीं तो हालात बेकाबू हो जाएंगे. इसीलिए महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से सख्त पाबंदियां लागू होंगी. उन्होंने कहा कि कल से ब्रेक द चेन मुहिम शुरू होगी. इसके तहत जरूरी में सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा. पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी. बेवजह घर से निकलने पर बैन रहेगा. लोकल और अन्य बसें चलती रहेंगी. ऑटो-टैक्सी की सेवाएं भी जारी रहेंगी. बैंक के कामकाज जारी रहेंगे.More Related News