
पूरे कॉन्फिडेंस से बोले CM योगी- कोरोना को हराया है, 2022 का विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे
Zee News
एक हिंदी अखबार के कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे आत्मविश्वास से दो टूक कहा कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर को हराया है, अगले साल होने वाला चुनाव भी जीतेंगे.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण की पहली लहर को बखूबी कंट्रोल करने के बाद दूसरी लहर में भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे देश में एक मिसाल कायम की है. देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद यूपी कोरोना रिवकरी रेट और कोविड टेस्टिंग में अव्वल है. मेहनत का अपेक्षित परिणाम मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काफी आशान्वित भी हैं. कोरोना से जीते हैं, 2022 का चुनाव भी जीतेंगे: सीएम योगी एक हिंदी अखबार के कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे आत्मविश्वास से दो टूक कहा कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर को हराया है, अगले साल होने वाला चुनाव भी जीतेंगे. उत्तर प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाएंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ की मेहनत ही इस दावे के पीछे उनका आत्मविश्वास है.More Related News