
पूरा देश कर रहा फल विक्रेता पद्म श्री हरेकला हजब्बा की तारीफ, जानें क्यों
Zee News
66 वर्षीय नारंगी विक्रेता हरेकला हजब्बा, जिनके पास खुद कोई स्कूली शिक्षा नहीं है, को मंगलुरु गांव में एक स्कूल का निर्माण करने और ग्रामीण शिक्षा में क्रांति लाने के लिए पद्म श्री पुरस्कार मिला.
नई दिल्ली: हरेकला हजब्बा. यह नाम है उस फल विक्रेता का जिसे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया. कर्नाटक के मैंगलोर के 68 वर्षीय फल विक्रेता हजब्बा ने फल बेचकर एक प्राथमिक विद्यालय बनाया और ग्रामीण शिक्षा में क्रांति ला दी.
हरेकला हजब्बा ने खुद कोई स्कूली शिक्षा नहीं पाई है. पर उनके स्कूल में अब 175 छात्र पढ़ रहे हैं. हरेकला की कहानी सोशल मीडिया ऐप कू पर वायरल हो रही है. लोग हरकेला को ढेरों लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
More Related News