
पूंछ में दो जवानों का शव बरामद, शहीदों की संख्या हुई नौ
Zee News
पुलिस के मुताबिक भारतीय सेना के सूबेदार अजय सिंह (Ajai Singh) और नायक हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) इंकाउन्टर में शहीद हो हुए हैं
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में शनिवार को जिला पूंछ के मेंढर इलाके में सुरक्षा बल (Security Forces) के शव मिले हैं. आतंकियों और सेक्योरिटी फोर्सेज के दरमियान इंकाउंटर में सेना के अब तक नौ जवान शहीद हुए हैं.
तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी पुलिस के मुताबिक जम्मू कश्मीर में सेना के नौ जवानों की हत्या करने में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी (Poonch and Rajauri) में तलाशी अभियान जारी था. सुरक्षा बल (Security Forces) ने पुंछ के मेंढर इलाके में जैसे ही अभियान फिर से शुरू किया तो गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. इसके बाद मेंढर इलाके में दो जवानों भारतीय सेना के सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के शव मिले हैं.