
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें वजीर-ए-आला के तौर पर लिया ओहदे और राजदारी का हलफ
Zee News
पुष्कर सिंह धामी को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ओहदे और राजदारी का हलफ दिलाया. जनाब धामी साबिक वजीरे आला तीरथ सिंह रावत की जगह लेंगे.
देहरादूनः उत्तराखंड के 11वें वजीर-ए-आला के तौर पर इतवार की शाम पुष्कर सिंह धामी ने ने हलफ ले लिया है. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान के बाद बीजेपी की जानिब से धामी को विधायक दल का नेता चुना गया था. पुष्कर सिंह धामी को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ओहदे और राजदारी का हलफ दिलाया. जनाब धामी साबिक वजीरे आला तीरथ सिंह रावत की जगह लेंगे. जनबा धामी के साथ ही सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद ने सूबे के वजीर के ओहदे का हलफ लिया. इस मौके पर साबिक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे. BJP MLA Pushkar Singh Dhami sworn-in as the next Chief Minister of Uttarakhand, at a programme in Raj Bhawan, Dehradun — ANI (@ANI)More Related News