
पुष्कर सिंह धामी दोबारा बने उत्तराखंड के सीएम, इन आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
Zee News
पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के साक्षी बने. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
नई दिल्लीः पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के साक्षी बने. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. BJP's Pushkar Singh Dhami takes oath as the Chief Minister of Uttarakhand, in Dehradun.
सतपाल महाराज, धन सिंह रावत ने ली सीएम पद की शपथ इस दौरान सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली. पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बने. इससे पहले उन्होंने जुलाई 2021 में उत्तराखंड के सीएम पद की कमान संभाली थी.