पुलिस महकमे से सस्पेंड सचिन वझे क्या अब भी शिवसैनिक? पढ़िए तीन सबूत
Zee News
यह दूसरी बार है जब सचिन वझे सस्पेंड हुए हैं. इसके पहले वह 2004 में सस्पेंड हुए थे. उन्होंने दोबारा पुलिस महकमें में एंट्री की काफी कोशिशें की थीं, लेकिन नाकाम रहने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वझे शिवसेना में शामिल हो गए थे. यानी कि वझे शिवसैनिक भी रह चुके हैं.
मुंबईः एंटीलिया के सामने विस्फोटक रखने के मामले में संदिग्ध मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वझे सोमवार को सस्पेंड कर दिए गए. शनिवार रात NIA की गिरफ्त में आए वझे से कड़ी पूछताछ की गई है. वहीं, सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि वझे ही वह शख्स थे जो PPE किट पहनकर एंटीलिया के सामने नजर आए थे. वझे को लेकर चर्चाएं तेजMore Related News