
पुलिस ने पुछा मास्क कहां? तो लड़के ने झाड़ा रौब, कहा- चाचा मेयर हैं हमारे, सस्पेंड करा दूंगा, VIDEO हो रहा है वायरल
Zee News
Coronavirus in Chhattisgarh: रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर का धौंस पुलिस वालों से समाने काम नहीं आया. रायपुर की पुलिस ने नियम तोड़ने पर शोएब ढेबर का 500 रुपए का चालान काटा है. उसके बाद ही शोएब ढेबर को वहां से जाने दिया गया है.
रायपुर: मुल्क भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए रियासती सरकार की तरफ से पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कई रियासतों में लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू लगा दिए गये हैं. इन पाबंदियों के बावजूद लोगों की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने के वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. जबकि पुलिस की तरफ से गाइडलाइन्स फॉलो न करने पर सख्तियां बरती जा रही हैं. उसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और पुलिस से ही उलझ रहे हैं. Hii Boy in white shirt is nephew of raipur mayor who is asking police officers to suspend them while police requesting him to put a mask. This should not be acceptable, please take concern. इसी तरह शोसल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार जब बगैर मास्क के एक नौजवान को पुलिस रोकती है और मास्क के बारे में पूछती है तो वह नौजवान अपने रसूख का हवाला देने लगता है और साथ ही उस पुलिस अहलकार को सस्पेंड कराने की धमकी देता हुआ नजर आता है.More Related News