
पुलिस की बड़ी कामयाबी, INSAS राइफल की गोलियों के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
Zee News
Medininagar Samachar: पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और पुलिस को शक है कि दोनों के नक्सलियों से संबन्ध हैं.
Medininagar: झारखंड के मेदिनीनगर में सोमवार को स्टेशन रोड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने दो आपराधिक तत्वों को इंसास राइफल (INSAS Rifle) की बीस जिन्दा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. साथ हीं, मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी एस विजय शंकर ने गिरफ्तारी के बारे में बताया कि इसके अतिरिक्त इन आपराधिक तत्वों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन और इंसास राइफल की एक मैगजीन भी बरामद की गई है. ये भी पढ़ेंःMore Related News