पुलिस और आतंकी दोनों कर रहे हैं तलाश, एक बयान से बदल गई नुपुर शर्मा की जिंदगी
Zee News
मुंबई पुलिस ही नहीं बल्कि बंगाल पुलिस ने भी नुपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है. दूसरी तरफ कई आतंकी संगठन निलंबित बीजेपी नेता को धमकी चुके हैं. हालांकि पार्टी से निलंबन के बाद नुपुर शर्मा ने अपनी ट्विटर अकाउंट से माफी भी मांगी थी. लेकिन इन सबके बावजूद नुपुर के लिए स्थितियां अभी बिगड़ती हुई ही दिख रही हैं.
नई दिल्ली. बीजेपी से 6 साल के लिए निलंबित नुपुर शर्मा की जिंदगी सिर्फ एक बयान की वजह से बदल चुकी है. कुछ दिनों पहले तक वह देश की सत्ताधारी पार्टी की प्रवक्ता थीं और टीवी डीबेट्स में पार्टी का मुख्य चेहरा हुआ करती थीं. लेकिन 27 मई को एक टीवी डिबेट में दिए गए उनके बयान ने पूरा परिदृश्य बदल कर रख दिया है. उनके बारे में सबसे नया वक्तव्य मुंबई पुलिस का आया है जो चौंकाने वाला है. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कहा है कि नुपुर शर्मा से बीते चार दिनों से संपर्क नहीं साधा जा पा रहा है यानी वो पहुंच से बाहर हैं. बीते 11 जून को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर नुपुर शर्मा से विवादित बयान के संदर्भ में अपना पक्ष रखने को कहा था.
सिर्फ मुंबई पुलिस ही नहीं बल्कि बंगाल पुलिस ने भी नुपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है. दूसरी तरफ कई आतंकी संगठन निलंबित बीजेपी नेता को धमकी चुके हैं. हालांकि पार्टी से निलंबन के बाद नुपुर शर्मा ने अपनी ट्विटर अकाउंट से माफी भी मांगी थी. लेकिन इन सबके बावजूद नुपुर के लिए स्थितियां अभी बिगड़ती हुई ही दिख रही हैं.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.