पुलिसकर्मी ने मामला निपटाने के बहाने महिला को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
Zee News
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने रविवार को डायल-112 पर तैनात एक मुख्य आरक्षी के खिलाफ कथित तौर पर दुष्कर्म, छेड़छाड़, रंगदारी मांगने, ब्लैकमेल करने और जबरन गर्भपात कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने रविवार को डायल-112 पर तैनात एक मुख्य आरक्षी के खिलाफ कथित तौर पर दुष्कर्म, छेड़छाड़, रंगदारी मांगने, ब्लैकमेल करने और जबरन गर्भपात कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ पी सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर क्षेत्राधिकारी (नगर) से जांच करायी गयी, जिसमें प्रथम दृष्टया महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को सही पाया गया.
More Related News