![पुरुषों और महिलाओं के शर्ट में अलग-अलग साइड क्यों लगाए जाते हैं बटन, जानिए इसके पीछे का राज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/09/820866-history.jpg)
पुरुषों और महिलाओं के शर्ट में अलग-अलग साइड क्यों लगाए जाते हैं बटन, जानिए इसके पीछे का राज
Zee News
कभी आपने सोचा है कि महिलाओं के शर्ट के बटन बाईं ओर और पुरुषों के दाईं ओर क्यों होते हैं? जानिए यहां
Buttoning Style men Shirts Woman: आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि महिलाओं और पुरुषों के शर्ट में लगे बटन अलग-अलग साइड में होते हैं. महिलाओं के शर्ट में बटन बाईं यानी लेफ्ट की तरफ होते हैं, जबकि पुरुषों की शर्ट में दाईं तरफ यानी राइट की तरफ बटन होते हैं. अगर आप नहीं जानते तो जानना तो जरूर चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है? इस अंतर के पीछे बहुत से तर्क मौजूद हैं. यह बात सालों से हम देखते आ रहे हैं लेकिन बहुत कम लोगों ने इस पर ध्यान दिया होगा कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.