
पुरुषों और महिलाओं के शर्ट में अलग-अलग साइड क्यों लगाए जाते हैं बटन, जानिए इसके पीछे का राज
Zee News
कभी आपने सोचा है कि महिलाओं के शर्ट के बटन बाईं ओर और पुरुषों के दाईं ओर क्यों होते हैं? जानिए यहां
Buttoning Style men Shirts Woman: आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि महिलाओं और पुरुषों के शर्ट में लगे बटन अलग-अलग साइड में होते हैं. महिलाओं के शर्ट में बटन बाईं यानी लेफ्ट की तरफ होते हैं, जबकि पुरुषों की शर्ट में दाईं तरफ यानी राइट की तरफ बटन होते हैं. अगर आप नहीं जानते तो जानना तो जरूर चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है? इस अंतर के पीछे बहुत से तर्क मौजूद हैं. यह बात सालों से हम देखते आ रहे हैं लेकिन बहुत कम लोगों ने इस पर ध्यान दिया होगा कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है.More Related News