
पुरुलिया की रैली में PM Modi ने बताया ममता बनर्जी की TMC का फुल फॉर्म, कहा- इसका मतलब ट्रांसफर माय कमीशन
Zee News
PM Modi speech from Purulia: पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर'. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन.
पुरुलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा (PM Modi speech from Purulia) को संबोधित किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के अलावा तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) का फुल फॉर्म बताया और कहा कि इसका मतलब होता है- ट्रांसफर माय कमीशन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर'. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन.' उन्होंने आगे कहा, 'आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है. दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है. बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है. साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है की दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.'More Related News