)
पीरियड्स के दौरान होने वाला है छुट्टियों का ऐलान, साल में मिलेगी 6 दिन की पेड लीव
Zee News
Paid menstrual leave annually for women: कर्नाटक सरकार निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के लिए सालाना छह दिन की पेड पीरियड्स लीव देने की योजना बना रही है. 18 सदस्यीय समिति इस पहल का समर्थन करने के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार कर रही है, जिसका उद्देश्य कार्यबल में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है.
Karnataka Congress Government News: कर्नाटक सरकार निजी और सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को हर साल छह दिन की पीरियड्स लीव देने की योजना बना रही है. ये छुट्टियां पेड रहेंगी यानी कोई पैसे नहीं काटे जाएंगे. सरकार ने महिलाओं के पीरियड्स लीव और मासिक धर्म से जुड़े स्वास्थ्य उत्पादों तक मुफ्त पहुंच के अधिकार पर एक विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए 18 सदस्यीय समिति का गठन किया है.
More Related News