
पीओके के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी इमरान खान की पीटीआई, सत्तारूढ़ PMIL(N) बाहर
Zee News
सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक, पीटीआई ने 23 सीटें जीती हैं, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) आठ सीटों के साथ दूसरे और फिलहाल पीओके की सत्ता पर काबिज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को सिर्फ छह सीटें मिली हैं.
इस्लामाबादः प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी की शक्ल में उभरी है और इलाके में अगली सरकार उसके कयादत में बनेगी. हालांकि चुनाव में धांधली और हिंसा के इल्जाम भी लगे हैं. मकामी मीडिया ने अनौपचारिक नतीजों के हवाले से यह खबर दी है. सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक, पीटीआई ने 23 सीटें जीती हैं, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) आठ सीटों के साथ दूसरे और फिलहाल सत्ता पर काबिज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को सिर्फ छह सीटें मिली हैं. मुस्लिम कांफ्रेंस (एमसी) और जम्मू कश्मीर पीपुल्स पार्टी (जेकेपीपी) को एक-एक सीट पर कामयाबी मिली है. उधर, जियो टीवी ने खबर दी है कि पीटीआई ने 25 सीटें जीतीं हैं, उसके बाद पीपीपी ने नौ और पीएमएल-एन ने छह सीटें जीतीं है. मुस्लिम कांफ्रेंस और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स पार्टी ने एक-एक सीट जीती है. पीटीआई को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिला पीटीआई को सरकार बनाने के लिए साधारण बहुमत मिल गया है और उसे किसी दूसरी पार्टी की हिमायत की जरूरत नहीं है. यह पहली बार है कि वह पीओके में सरकार बनाएगी. रिवायती तौर पर, मुल्क की सत्ताधारी पार्टी ही पीओके में चुनाव जीतती है. पीओके के विभिन्न जिलों की 33 सीटों पर कुल 587 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जबकि पाकिस्तान में बसे जम्मू-कश्मीर के शरणार्थियों की 12 सीटें पर 121 प्रत्याशी मैदान में थे.More Related News