
पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Zee News
आज पूरे देश में हनुमान जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है. इसके बाद 28 अप्रैल से वैशाख महीना शुरू हो जाएगा
हनुमान जयंती हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ऐसा माना जाता है कि चैत्र मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इसके बाद 28 अप्रैल से वैशाख महीना शुरू हो जाएगा. हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विधिवत पूजा-आराधना के साथ चोला चढ़ाने के साथ-साथ तेल और सिंदूर चढ़ाने का भी विधान है. हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे। हनुमान जयंती के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएँ।आप सभी के जीवन में हर संकट का निवारण हो एवं आप स्वस्थ और सुरक्षित रहें, यही हनुमानजी से प्रार्थना है। संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥ सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ! हनुमान जयंती के मौके पर पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. — Narendra Modi (@narendramodi) — Rajnath Singh (@rajnathsingh) निष्काम भक्ति, अपार शक्ति व समर्पण के प्रतीक संकटमोचन बजरंगबली जी से प्रार्थना है कि वह हम सभी को बल, बुद्धि, विवेक एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi)More Related News