
पीएम मोदी दे रहे यूपी को एक और तोहफा, करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास
Zee News
सरधना के सलावा में बनने जा रहा यह अत्याधुनिक मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें शैक्षिक भवन, प्रशासनिक भवन, भोजन कक्ष, छात्रावास, प्राध्यापक भवन व अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास भी बनाए जाएंगे.
मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को एक और तोहफा देने जा रहे हैं. वह 36.9813 हेक्टेयर में बने विशाल खेल विश्व विद्यालय का शिलान्यास करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के एक गांव में दो जनवरी को खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं.
मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने जिले व मेरठ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को इस बाबत ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए.