
पीएम मोदी के समर्थन में उतरे ये 197 हस्तियां, खत लिखकर कर डाली बहुत बड़ी मांग
Zee News
पीएम मोदी के समर्थन में 197 हस्तियों ने खत लिखी है. इस खत में इन हस्तियों ने मांग की है कि हिंसा पर राजनीति करने वालों के खिलाफ ये कदम उठाए जाएं.
नई दिल्ली: देश के 8 पूर्व जज, 97 रिटायर्ड अधिकारियों और सशस्त्र बलों के 92 पूर्व अधिकारियों सहित देश की 197 प्रमुख हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा है. इन हस्तियों ने कहा है कि देश में एक खास एजेंडे के तहत किए जा रहे पक्षपातपूर्ण राजनीति को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश भर में हिंसा पर राजनीति करने वाले लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए.
देश की 197 प्रमुख हस्तियों द्वारा लिखे गए इस खुले पत्र को हाल ही में 108 पूर्व नौकरशाहों द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब माना जा रहा है. लंबे समय तक अलग-अलग क्षेत्रों में देश की सेवा कर चुके इन 197 लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए गए पत्र में एक स्वयंभू संवैधानिक आचरण समूह-सीसीजी द्वारा कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसा पर सिर्फ राजनीति करने वाले लोगों को बेनकाब करने की मांग की गई है.