)
पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारत ने मालदीव को चेताया, जानें पूरा मामला
Zee News
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मालदीव की सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. ये विचार व्यक्तिगत हैं और मालदीव की सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
नई दिल्लीः माले में भारतीय उच्चायोग ने मालदीव के कुछ सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों का मुद्दा रविवार को मालदीव सरकार के समक्ष उठाया. इससे पहले, मालदीव सरकार ने टिप्पणियों से खुद को अलग करते हुए इसे संबंधित सांसदों के निजी विचार करार दिया और कहा कि ये सरकार का आधिकारिक रुख नहीं है.