
पिछले दो साल में ट्रेन दुर्घटनाओं में एक भी मौत नहीं, रेलवे ने दी बड़ी जानकारी
Zee News
भारतीय रेलवे का ये डेटा सभी जोन पर आधारित है जिसमें हाजीपुर हेडक्वार्टर्ड ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) भी शामिल है. ये आकंड़े साल 2019-20 और साल 2020-21 के हैं.
पटना: देश में ट्रेन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर भारतीय रेलवे ने बड़ी जानकारी दी है. भारतीय रेलवे ने कहा है कि दो साल में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है. भारतीय रेलवे का ये डेटा सभी जोन पर आधारित है जिसमें हाजीपुर हेडक्वार्टर्ड ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) भी शामिल है. ये आकंड़े साल 2019-20 और साल 2020-21 के हैं. राज्य सभा में रेल मंत्रालय द्वारा साझा की गई सूचना का हवाला देते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछले दो साल में किसी भी यात्री की ट्रेन दुर्घटना में मौत नहीं हुई है. सुशील मोदी ने कहा कि इसकी वजह ये है कि पूरे देश में रेलवे ने बेहतर सुरक्षा उपाय किए हैं.More Related News