
पासपोर्ट को कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक नहीं कराया? जानें स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस
Zee News
Corona Vaccination Certificate linked to passport: भारत (India) कई बार एक दिन में कोरोना वैक्सीन (Coron Vaccine) एक करोड़ से डोज लगा चुका है. आधी आबादी को पहली डोज लग चुकी है. करीब 20 करोड़ से ज्यादा लोग दोनों डोज ले चुके हैं.
नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप कम होने के बाद लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 82 करोड़ के पार पहुंच गया है. 20 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.
ऐसे में घूमने फिरने यानी ट्रैवल (Travel) के शौकीन लोग अपना बैग पैक करने में लगे हैं. कई देश शर्तों के साथ विदेशी सैलानियों को अपने यहां आने की इजाजत दे चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी बाहर घूमने जा रहे हैं तो वीजा और पैसों का इंतजाम करने के अलावा एक और सबसे जरूरी काम फौरन कर लें.