
पार्टी से नाराज नहीं हूं, बस वॉशरूम चला गया था, NCP में 'शीतयुद्ध' पर अजित पवार की सफाई
Zee News
अजित ने कहा कि मीडिया ने मामले को बेवजह तूल दिया है. NCP नेता ने कहा कि वह केवल कुछ देर के लिएवॉशरूम गये थे.
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में चल रही रही शीतयुद्ध की चर्चाओं पर अजित पवार ने अपने एक बयान से विराम लगा दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि वह अपनी पार्टी से नाखुश नहीं हैं और ना ही पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया है. दरअसल दिल्ली में रविवार को हुई NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अजित पवार मंच से उठकर चले गये थे. इसे लेकर कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया था.
अब इस मामले का जिक्र करते हुए अजित ने कहा कि मीडिया ने मामले को बेवजह तूल दिया है. NCP नेता ने कहा कि वह केवल कुछ देर के लिए प्रसाधन (वॉशरूम) गये थे. बारामती से विधायक पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरी पार्टी ने कभी मुझे नजरअंदाज नहीं किया. मैं पार्टी नेतृत्व से नाराज या निराश नहीं हूं. पार्टी ने मुझे प्रमुख पद दिये. मुझे उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष (विधानसभा में) बनाया गया.’