
पार्टी छोड़ने के फौरन बाद कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव TMC में शामिल हुईं
Zee News
तृणमूल कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हम अपने तृणमूल परिवार में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व सदर सुष्मिता देव का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं!
कोलकाता/गुवाहाटीः असम से कांग्रेस की साबिक सांसद सुष्मिता देव सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं है. कांग्रेस छोड़ने के फौरन बाद देव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में यहां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. देव कांग्रेस की राष्ट्रीय तर्जुमान और उसकी महिला शाखा की प्रमुख थीं. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद का इस्तकबाल किया. तृणमूल कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हम अपने तृणमूल परिवार में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व सदर सुष्मिता देव का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं! ममता शासन से प्रेरित होकर, वह आज हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में हमारे साथ जुड़ी हैं.’’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को अपना इस्तीफा भेजने वाली देव ने पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बताइ है. गांधी को लिखे अपने पत्र में, देव ने कहा कि वह ‘‘सार्वजनिक सेवा के अपने जीवन में एक नया बाब’’ शुरू कर रही हैं. Kolkata, West Bengal: Sushmita Dev, who resigned from Congress today, joins TMC in the presence of party leaders Abhishek Banerjee and Derek O'Brien. You are talking about this (Sushmita Dev joining TMC) only. So many people have joined Congress but you are not talking about that. We are a strong party. It is not an issue for Congress if somebody is going or coming: Congress General Secretary (Organisation) KC Venugopal — ANI (@ANI)More Related News