
पाक में अल्पसंख्यक समुदाय के इलाके में आत्मघाती हमला, चार जवानों की मौत, 20 घायल
Zee News
कराचीः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में इतवार को आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक आतंकवादी के आत्मघाती हमले में सुरक्षा बल के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए.
कराचीः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में इतवार को आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक आतंकवादी के आत्मघाती हमले में सुरक्षा बल के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए. क्वेटा पुलिस के उप महानिरीक्षक अजहर अकरम ने कहा कि हमलावर ने क्वेटा में मस्तुंग मार्ग पर फ्रंटियर कोर की चैकी को निशाना बनाया था. उन्होंने नामा निगारों को बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी बाइक पर सवार था और उसने अपनी बाइक को फ्रंटियर कोर के जवानों को ले जा रही गाड़ी में भिड़ा दिया. प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की है. सोना खान चैकी के पास विस्फोटक से भरी बाइक टकराई अजहर अकरम ने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते ने अंदाजा लगाया है कि बाइक पर छह किलोग्राम विस्फोटक लदा था. अकरम ने तस्दीक की है कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य जख्मी हुए हैं जिनमें 18 सुरक्षा कर्मी और दो राहगीर हैं. उनके मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं बलूचिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग के मुताबिक, धमाका ‘‘आत्मघाती हमला’’ था और सोना खान चैकी के नजदीक किया गया था.More Related News