पाक बेनकाबः 'जहां लोग हों, वहां फायर ठोको...' भारत ने UNSC की बैठक में चलाया मुंबई हमले के आतंकियों का ऑडियो
Zee News
भारत ने एक बार फिर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में पाकिस्तानी आतंकवादी साजिद मीर का ऑडियो चलाया. इसमें वह मोबाइल पर आतंकियों से कह रहा था, जहां भी मूवमेंट दिखे, जहां भी लोग हों वहां फायर ठोको.
नई दिल्लीः भारत ने एक बार फिर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में पाकिस्तानी आतंकवादी साजिद मीर का ऑडियो चलाया. इसमें वह मोबाइल पर आतंकियों से कह रहा था, जहां भी मूवमेंट दिखे, जहां भी लोग हों वहां फायर ठोको.
ताज होटल में चल रही थी UNSC की बैठक दरअसल, मुंबई के ताज होटल में यूएनएससी की बैठक चल रही थी. इसी होटल में 26/11 हमला हुआ था. विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में आतंकी साजिद मीर फोन पर चबाड़ हाउस में मौजूद आतंकियों से कह रहा था, 'बंदा कोई छत पर चल रहा है, कोई आ रहा है, जा रहा है उस पर फायर ठोको. उसे नहीं पता है वहां क्या हो रहा है.' साजिद मीर को जवाब देते हुए फोन पर दूसरे आतंकी ने ऐसा ही करने का विश्वास जताया.